बुरांस के फूलों से ठीक होती है ये बीमारियां

By: Mar 29th, 2019 12:31 pm

सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्र के नौहराधार, हरिपुरधार की घाटियां इन दिनों बुरांस के फूलों से महक रही हैं। इस वर्ष मौसम अनुकूल न रहने से बुरांस के फूल 20 दिन बिलंब से खिले हैं। वहीं, इन दिनों क्षेत्र की वादियों में फैल रही बुरांस के फूलों की लालिमा पर्यटकों का मन मोह रही है। सरकार यदि बुरांस के दोहन के लिए कोई कारगर कदम उठाती है तो इससे सरकारी खजाने में जहां भारी इजाफा हो सकता है, वहीं क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होगें। जानकारों की मानें तो, बुरांस औषधीय गुणों का भी खजाना है। बुरांस के फूलों में कई प्रकार के ओषधीय गुण विद्यमान है। विशेज्ञयों का मानना है कि बुरांस के फूल जहां हार्ट अटैक व कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी की दवा बनाने के लिए कारगर साबित हो सकते हैं, वहीं इसके साथ साथ जैम व चटनी बनाने में भी किया जाता हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App