बेअदबी मामलों पर गंभीर नहीं कैप्टन

By: Mar 16th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ –पंजाब एकता पार्टी (पीईपी) अध्यक्ष सुखपाल सिंह खेहरा ने आरोप लगाया कि धार्मिक बेअदबी मामलों में जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का ‘राजनीतिक शगूफा’ मात्र है और सरकार इसे तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने के प्रति गंभीर नहीं है। जारी बयान में श्री खेहरा ने कहा कि कैप्टन का उद्देश्य लोकसभा चुनावों में इन मामलों का राजनीतिक लाभ उठाना भर है। उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक बेअदबी व पुलिस गोलीकांड के दोषियों को सजा दिलाने में गंभीरता नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालत में पुलिस अधिकारियों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान प्रदेश के महाधिवक्ता अतुल नंदा की गैर हाजिरी व अधिकारियों को जमानत मिलना इसका संकेत देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की मंजूरी के बिना महाधिवक्ता ऐसे महत्त्वपूर्ण मामलों की ‘अनदेखी’ नहीं कर सकते। श्री खेहरा ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह पर केंद्र से बादल परिवार को बचाने का दबाव है और इसीलिए मामलों को तब तक खींचा जाएगा जब तक कि बादल परिवार के प्रति लोगों का गुस्सा ठंडा न पड़ जाए। पीईपी नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केंद्र के दबाव में इसलिए आ रहे हैं कि उनके दामाद के खिलाफ आयकर का एक मामला है। श्री खेहरा ने मांग की कि यदि बेअदबी मामलों को लेकर सचमुच मुख्यमंत्री गंभीर हैं, तो एसआईटी जांच को समयबद्ध किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App