बे-औलादों के लिए वरदान बना अंश आईवीएफ सेंटर

By: Mar 13th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़। शाम नर्सिंग होम एंड हार्ट सेंटर रेलवे रोड, मोगा में अंश आईवीएफ सेंटर टेस्ट टयूब बेबी; आईसीएस तकनीक द्वारा बे-औलाद जोडों के लिए आशा की किरण बना हुआ है। डा. मोनिका गर्ग ने जिला मोगा के साथ पूरे मालवा के दूसरे जिलों के विवाहत लोगों को भी आईवीएफ  से औलाद को सुख दिया है। डा. मोनिका गर्ग ने बताया कि आईसीएसआई तकनीक एडवांस तकनीक है जोकि बडे शहरों में ही है और अब यह तकनीक मालवा के प्रसिद्ध अंश आईवीअैफ सैंटर में भी आ गई है। सेंटर की टीम का कहना है कि इस तकनीक से गर्भवती होने के 90 से 100 प्रतीशत सफलता दर है। डा. मोनिका गर्ग ने बताया कि महिला ने संतान प्राप्ति न होने के कारण दो बार टेस्ट टयूब बेबी से आईवीएफ करवाया पर गर्भवती न हो सकी फिर वह अपने पति के साथ अंश आईवीएफ आई तो इलाज के दौरान उसके सभी पहलुओं पर ध्यान दिया गया और जब डा. मोनिका गर्ग ने उसका आईवीएफ किया तो वह सफल हुआ और महिला गर्भवती हुई। वह एक बार अंश अस्पताल जरुर आएं ताकि वह भी औलाद का सुख भोग सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App