बैंकिंग सेवा का विस्तार, पर बढ़ रहा एनपीए

By: Mar 14th, 2019 12:01 am

शिमला – बैंकिंग सेवा के विस्तार के साथ-साथ राज्य के बैंकों के एनपीए में इजाफा हो रहा है। एनपीए की रकम 2901 करोड़ के पार पहुंच गई है। साथ ही 5.78 से बढ़कर एनपीए 5.87 फीसदी तक पहुंच गया है। मुख्य सचिव बीके अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय बैंकर्ज समिति की बैठक में यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एके गोयल ने यह जानकारी दी। प्रदेश में बढ़ रहे बैंकों के एनपीए पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी वसूली के लिए सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। बैठक में आरबीआई, नाबार्ड, यूको बैंक तथा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके तहत लंबित मामलों को बैंकों को जल्द निपटाने की मंजूरी देनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App