ब्राइडल को नई तकनीक से निखारेगा ग्लैमर वर्ल्ड

By: Mar 28th, 2019 12:02 am

मनाली —शमशी में खुले ग्लैमर वर्ल्ड यूनिसेक्स सैलून में महिलाओं के लिए अभी भी 31 मार्च तक लोरियल ब्रांड की सभी सेवाओं पर विशेष छूट जारी है। इसके अलावा अब ग्लैमर वर्ल्ड यूनिसेक्स सैलून  ब्राइडल्ज को नई तकनीक से  संवारेगा, जिसमें लोरियल ब्रांड के फैशियल, हेयर ट्रीटमेंट, मेकअप आदि की सुविधाएं आधुनिक तरीके से दी जाएंगी । ये सुविधाएं आज से पहले कुल्लू के किसी भी सैलून नहीं दी गई हैं और न ही हंै। यह सुविधा केवल ग्लैमर वर्ल्ड  में ही दी जा रही है। ग्लैमर वर्ल्ड  के एमडी विजय ठाकुर ने कहा कि  महिलाओं एवं युवतियों को 31 मार्च तक विशेष छूट दी जा रही है। चार दिन शेष रहे हंै महिलाएं विशेष छूट का पूरा-पूरा लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि अब ब्राइडल्ज को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा क्योंकि ग्लैमर वर्ल्ड ब्राइडल्ज  के लिए खास सुविधाएं लेकर आया है, जिसमें ब्राइडल्ज  का मेकअप, हेयर ट्रीटमेंट फैशियल आदि एक्सपर्ट द्वारा किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि ब्राइडल्ज  की सुंदरता को निखारने के लिए ग्लैमर वर्ल्ड यूनिसेक्स सैलून में सेवा का मौका जरूर दें और एक्सपर्ट द्वारा दी जाने ट्रीटमेंट का लाभ उठाने का मौका न गंवाएं। ग्लैमर वर्ल्ड यूनिसेक्स सैलून में आने वाले सभी ग्राहकों की हाईजीन का विशेष ध्यान रखा जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App