भारत के व्यापार प्रस्ताव के लिए यूएस के दरवाजे खुले

By: Mar 17th, 2019 12:01 am

वॉशिंगटन। अमरीका ने भारत से कहा है कि यदि वह व्यापार के क्षेत्र में बेहतर प्रस्ताव के साथ आगे आता है तो उसके लिए दरवाजे खुले हैं। अमरीका का मानना है कि द्विपक्षीय संबंधों में व्यापार परेशानी वाला क्षेत्र रहा है। इसे देखते हुए यदि भारत व्यापार और बेहतर बाजार पहुंच से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए गंभीर प्रस्ताव रखता है तो उसके लिए विकल्प खुले हैं। पिछले साल नंवबर में ट्रंप सरकार ने भारत के साथ व्यापार से जुड़े मुद्दों पर सख्त रुख अपनाते हुए भारत से आयात होने वाले कम से कम 50 उत्पादों के आयात पर मिली शुल्क मुक्त रियायत को हटा दिया था। इनमें अधिकांश कृषि और हथकरघा क्षेत्र के उत्पाद शामिल हैं। अमरीका के विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अमरीका इस समय भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार और उसे भारत का अहम आर्थिक साझेदारी होने पर गर्व है। हम ऐसी नियामकीय दिक्कतों से जूझ रहे हैं, जो अमरीकी कंपनियों और उत्पादों के लिए बाजार पहुंच और कारोबारी सुगमता के रास्ते में आड़े आती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App