भोले के भक्त घोटा पी के मस्त

By: Mar 5th, 2019 12:05 am

धर्मशाला—देवभूमि हिमाचल के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में शिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। धर्मशाला के प्रसिद्ध ऐतिहासिक अघंजर महादेव मंदिर में सुबह चार बजे से ही हजारों की संख्या में भोले के भक्त पहुंचने शुरू हो गए और जोर-शोर से शंकर के जयकारे लगे। वहीं, श्रीचांमुडा मंदिर, भागसूनाग, इंद्रुनाग सहित हर गांव के शिवालय में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की। साथ ही शिवालय में फलों के साथ-साथ शिव के प्रसाद के रूप में घोटा भी ग्रहण किया। घोटे की मस्ती में शिवभक्त सोमवार को खूब झूमते हुए नज़र आए।  खनियारा के ऐतिहासिक अघंजर महादेव मंदिर में हज़ारों वर्ष पूर्व से अखंड धूना जल रहा है। इसके चलते शिवरात्रि का पर्व अघंजर महादेव मंदिर में खूब हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। धर्मशाला सहित कांगड़ा सहित अन्य जिलों से भी लोग अघंजर विशेष रूप से माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं। सोमवार को सुबह चार बजे से ही मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई, जो कि देर शाम तक जारी रही। भक्तों ने फलों व घोटे के प्रसाद को ग्रहण करने के साथ ही जयकारों के साथ भोले शंकर के दर्शन किए। हांलाकि इस दौरान खनियारा अघंजर महादेव मंदिर में अव्यवस्था का भी खूब आलम देखने को मिला। मंदिर में लंबी कतारें गेट से भी बाहर सड़कों तक पहुंच गई थी, जबकि सही तरीके से दर्शन करवाने की व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके अलावा शिवरात्रि के मेले में बेतरतीब पार्किगं के कारण घंटों ट्रैफिक जाम के कारण श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को खूब परेशान किया। इसके अलावा धर्मशाला के साथ लगते मंदिरों और शिवालयों में भी घोटे के प्रसाद के साथ भक्तीगीतों के साथ भक्त खूब झूमते हुए नज़र आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App