भोले के विवाह पर कहीं धाम, कहीं पवित्र स्नान

By: Mar 5th, 2019 12:10 am

 ठियोग—महाशिवरात्रि का पावन त्यौहार ऊपरी शिमला में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ठियोग में शिवरात्रि के त्यौहार को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई और विभिन्न देवठियों में मंदिरों में पूजा अर्चना करके शिव को भोग लगाया गया । जबकि घरों में इस त्यौहार को लेकर लोगों ने कई तरह के पकवान बनाए। ठियोग की अलग-अलग देवठियों में कलाहर कामाक्षा माता मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर पूजा की गई जबकि इसके अलावा यहां पर सुबह से माता कामाक्षा के कलेणों का आना – जाना लगा हुआ था। इसके अलावा गुठाण डोम देवता के मंदिर में भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली यहां पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। जबकि इसके अलावा शड़ी माता मंदिर महेश्वरी चिखड़ेश्वर मंदिर चिखड़ में जनोग टियाली जैस के जेश्वरी धरेच की जेईश्वरी माता मंदिर में इस अवसर पर विषेश पूजा अर्चना की गई। इनके अलावा ठियोग के धार्मिक स्थल माईपुल में भी सुबह से लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। यहां मंदिर कमेटी के प्रधान हेतराम भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी अधिक संख्यां मंे लोगों की भीड़ यहां पर जमा होने की होते हैं और लोग इस दिन गिरी नदी में पवित्र स्नान करने आते हैं। महाशिवरात्री के पावन त्यौहार को उपरी शिमला में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर लोग अपने-अपने घरों में तरह-तरह के पकवान बनाते है। जिसमें मीठे नमकीन काली रोटी माह के पकवान सणसे व आटे का रोट जिसे यहां पर पोला कहा जाता है विभिन्न तरह के व्यंजन शिव को चढ़ाए जाते हैं। यह जागरण रातभर चला रहता है और इसमें लोग भांग आदि का सेवन भी करते हैं। जबकि इसके अलावा पाजे व जौ का चंदुआ बनाया जाता है जिसमें चढ़ुआ भी लगता है।इसकी शाम को पूजा होती है और सवेरा होने से पहले इसे घर के बाहर आंगन में लगाया जाता है जिसे अगले वर्ष तक रखा जाता है। शिवरात्रि के दूसरे दिन लोग अपनी बेटियों बहनों को पकवान ले जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App