मई में हिमाचल आएंगे मोदी-शाह

By: Mar 29th, 2019 12:20 am

यूपी के सीएम योगी भी करेंगे प्रचार, हर संसदीय क्षेत्र में होंगी दो-दो रैलियां

शिमला – प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रस्तावित स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार कर दी है। हिमाचल में मतदान अंतिम चरण में होगा और मई माह के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह प्रचार करने आएंगे।  शिमला में पत्रकार वार्ता में सतपाल सत्ती ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रचार के लिए आएंगे। यहां केंद्रीय मंत्रियों की रैलियां भी आयोजित की जाएंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी प्रचार को आएंगे। हालांकि उन पर उत्तर प्रदेश राज्य का जिम्मा है, फिर भी वह हिमाचल के लिए समय निकालेंगे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सभी मंत्री और विधायकों ने पहले ही मोर्चा संभाल दिया है। अब तक पार्टी ने 65 सम्मेलनों का आयोजन किया है और 14 अप्रैल तक 210 सम्मेलन होंगे। जहां पर प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनावी अभियान के तहत प्रदेश में 225 जनसभाएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने गत 23 मार्च को प्रत्याशियों की घोषणा की है उस दिन से सभी प्रत्याशी जनता के बीच पहुंच गए हैं। इसके साथ-साथ प्रदेश में 256 जिला परिषदों के सम्मेलन आयोजित करेंगे।  कुल मिलाकर प्रदेश में छोटी-बड़ी चार सौ जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। सत्ती ने कहा कि चुनाव आयोग से अनुमति लेकर ही पार्टी लोगों के घरों पर झंडा गाड़ेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की अनुमति के बिना भी हम किसी के घर पर झंडा नहीं लगाएंगे। छह अप्रैल को प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सकरार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाएगी। इस दौरान मोदी है तो मुमकिन है कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

पार्टी ने सभी संसदीय क्षेत्रों में सौंपी जिम्मेदारियां

प्रदेश भाजपा ने हर संसदीय क्षेत्र में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है और वहां चुनाव कार्यालय भी खोल दिए हैं। इसके मद्देनजर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में प्रवीण शर्मा, मंडी में राम सिंह और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कृपाल परमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि शिमला संसदीय क्षेत्र का जिम्मा पाटी के महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर को सौंप दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App