मिशेल से होगी पूछताछ ईडी को मिली परमिशन

By: Mar 13th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली -दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने की मंगलवार को अनुमति दे दी। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर जेल के अंदर मिशेल से पूछताछ करने की अनुमति दी। अदालत ने सोमवार को तिहाड़ जेल अधिकारियों को एजेंसी के आवेदन पर जवाब देने का निर्देश दिया था और मिशेल को मंगलवार को पेश करने के लिए पेशी वारंट भी जारी किया था। मिशेल के वकील ने जेल के अंदर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के आरोप लगाए थे जिस पर अदालत ने पेशी वारंट जारी किया था। दुबई से प्रत्यर्पण के बाद निदेशालय ने उसे पिछले वर्ष 22 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था। अदालत ने इससे पहले मिशेल को कड़ी सुरक्षा वाली कोठरी में अलग- रखे जाने को सही ठहराने में विफल रहने पर अधिकारियों को फटकार लगाई थी और कहा था कि अगर उसे उचित जवाब नहीं मिला तो वह इसकी जांच शुरू करेगी। मिशेल कथित बिचौलियों में शामिल है।

पत्नी को चिल्लर देना पड़ा मंहगा, वारंट जारी

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की एक अदालत ने मंगलवार को एक पति द्वारा प्रताडि़त पत्नी को भरण- पोषण के तीन हजार रुपए सिक्कों (चिल्लर) में अदा किए जाने को पत्नी का उपहास उड़ाते हुए उसे मानसिक प्रताड़ना देने का कृत्य मानते हुए आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App