मिस्र ने हमास-इजरायल में करवाया संघर्ष विराम समझौता

By: Mar 27th, 2019 12:02 am

गाजा सिटी। हमास ने कहा कि उसने इजरायल के साथ संघर्ष विराम समझौता किया है। यह संघर्ष विराम मिस्र ने कराया है। गौरतलब है कि सोमवार को दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी। यह संघर्ष विराम इजरायल में होने वाले चुनाव से सिर्फ दो सप्ताह पहले हुआ है। गाजा पट्टी से राकेट लांच की घटना में छह इजरायली नागरिक घायल हो गए थे, जिसके बाद दोनों पक्षों में काफी बवाल हुआ। हमास के प्रवक्ता एफ. बरहोम ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम कराने के मिस्र के प्रयासों को सफलता मिल गई है। हालांकि अभी इजरायल ने इस पर टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि इजरायल में एक घर में राकेट गिराने की घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App