मैं भी चौकीदार कैंपेन में बोले PM मोदी, देश के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा

By: Mar 31st, 2019 5:30 pm

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मैं भी चौकीदार अभियान की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2013 में उन्होंने कहा था कि उनकी ये कोशिश रहेगी कि वे जनता के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने देंगे. पीएम ने कहा, “एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा, 2014 में भाजपा ने मुझे दायित्व दिया उसके बाद मुझे देश के कौने कौने में जाने की नौबत आयी, तब मैंने देश के लोगों से कहा थी कि आप दिल्ली का दायित्व जो मुझे दे रहे हैं नोएडा के बिसहड़ा में रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं था. सरकार जात-पात की राजनीति करती थी. योगी ने बिसहड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार दंगे कराती थी. उन्होंने सवाल किया कि क्या पिछले 2 सालों में बिसहाड़ जैसी कोई घटना हुई? कोई दंगा हुआ?  केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. रविशंकर ने कहा कि हार की डर से राहुल मुस्लिम आबादी वाले सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वायनाड सीट पर 2011 की जनगणना के अनुसार 49 फीसदी हिंदू मतदाता हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी चुनावी हिंदू हैं और चुनाव के समय ही जनेऊ पहनते हैं. अमेठी से असहज और असुरक्षित राहुल गांधी अब दक्षिण से लड़ने जा रहे हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App