मैजिक-शो से टीबी पर जानकारी

By: Mar 24th, 2019 12:01 am

श्री आनंदपुर साहिब । सिविल सर्जन डा. अवतार सिंह के दिशा निर्देश पर जिला टीबी अफसर रूपनगर डाक्टर रोमी सिंगला और सीनियर मेडिकल अफसर डाक्टर कविता भाटिया की अगुवाई में टीबी की बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान जादूगर जगदेव अलार्म ने लोगों को जादुई ढंग से टीबी की बीमारी के बारे में जागरूक किया। लोगों को मैजिक शो के जरिए टीबी के बीमारी के लक्षण के बारे में समझाया। उन्होंने बताया टीबी की बीमारी होने पर मरीज को घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि इसका इलाज सारे ही सरकारी हास्पिटल में बिलकुल फ्री है। टीबी के मरीज को सरकार की तरफ से अच्छी खुराक के लिए 500 रुपए प्रति महीने की मदद भी की जाती है। अगर किसी भी व्यक्ति को दो दिन से ज्यादा खांसी या बुखार आता हो तो जल्दी से जल्दी अपनी जांच सरकारी हस्पताल में करवाएं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया हर जिले में टीवी के मरीजों के लिए टीबी नेट सीवी नेट टेस्ट बिलकुल मुफ्त है। इस मौके महेंद्र पाल सिंह मावी, सुरजीत सिंह,  नरेश कुमार और अन्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App