मोदीनॉमिक्स फ्लॉप, मोदी जी टिपटॉप : सुरजेवाला

By: Mar 30th, 2019 3:55 pm

Image result for रणदीप सिंह सुरजेवालानई दिल्ली  – मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बढ़ते वित्तीय घाटे को लेकर मोदी सरकार और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुये शनिवार को कहा कि ‘मोदीनॉमिक्स’ (मोदी की इकोनॉमिक्स) फ्लॉप है, फिर भी मोदी जी ‘टिपटॉप’ हैं।  कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार की उधारी योजना और वित्तीय घाटे के बारे में एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर की प्रति ट्विटर पर साझा करते हुये लिखा कि मोदी सरकार आगामी वित्त वर्ष में 7.11 लाख करोड़ रुपये की उधारी लेगी। इसमें 4.42 लाख करोड़ रुपये की उधारी 2019-20 की पहली छमाही के लिए ली जायेगी। वित्तीय घाटा बजट अनुमान के 134 प्रतिशत पर पहुँच चुका है। कांग्रेस प्रवक्ता ने लिखा “चुनावी साल ‘बराबर’ मोदीनॉमिक्स फ्लॉप। मोदी जी टिपटॉप!” अक्सर ब्लॉग लिखकर विपक्ष पर हमला करने वाले वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुये श्री सुरजेवाला ने लिखा “बोगस ब्लॉग मंत्री को आत्मचिंतन करना चाहिये।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App