मोदी ने बालाकोट हमले पर सवाल उठाने पर की कांग्रेस की निंदा

By: Mar 22nd, 2019 2:55 pm

Image result for modiनई दिल्ली –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई पर कांग्रेस के सवाल उठाने को शर्मनाक बताते हुए शुक्रवार को कहा कि विपक्षी दल ने पाकिस्तान का ‘राष्ट्रीय दिवस’ समारोह मनाना शुरू कर दिया है। श्री मोदी ने ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा द्वारा 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने पर ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सबसे भरोसेमंद सलाहकार एवं मार्गदर्शक ने भारतीय सशस्त्र बलों को नीचा दिखाकर पाकिस्तान का राष्ट्रीय दिवस मनाना शुरू कर दिया है। शर्मनाक!” प्रधानमंत्री ने हैशटैग ‘जनता माफ नहीं करेगी’ के साथ ट्वीट किया, “कांग्रेस के शाही घराने के वफादार मुसाहिब ने स्वीकार किया है कि देश को पहले से मालूम है कि कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहती थी। यह नया भारत है, हम आतंकवादियों को उसी भाषा में जवाब देंगे जो उन्हें समझ आती है अौर ब्याज के साथ।”  श्री पित्रोदा ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी हवाई हमला नहीं करने के तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के फैसले का बचाव करने का प्रयास करते हुए कहा कि उस समय भी हमला किया जा सकता था लेकिन यह सही तरीका नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा था कि केवल आठ आतंकवादियों के देश में घुस आने और कुछ कर देने से आप पूरे पाकिस्तान पर हमला नहीं कर देते।  श्री मोदी ने समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के बयान की भी कड़ी निंदा की और कहा कि राम गोपाल जी जैसे वरिष्ठ नेता के ऐसे निंदनीय बयान से कश्मीर की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति देने वाले जवानों का अपमान हुआ है। इससे हमारे शहीदों के परिवारों का अपमान हुआ है। श्री यादव ने कहा था, “अर्धसैनिक बल दुखी हैं सरकार से। जवान मार दिये गये वोट के लिये। चेकिंग नहीं थी जम्मू-श्रीनगर के बीच में। जवानों को साधारण बसों में भेज दिया, ये साजिश थी। अभी नहीं कहना चाहता। जब सरकार बदलेगी, इसकी जांच होगी, तब बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।” पाकिस्तान का राष्ट्रीय दिवस 23 मार्च को मनाया जाता है। यह 23 मार्च 1940 को नये देश के निर्माण के लिए मुस्लिम लीग द्वारा लाहौर प्रस्ताव पारित करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App