यूपी में एक सीट पर सिमट जायेगी भाजपा : अखिलेश

By: Mar 26th, 2019 4:32 pm

Related imageलखनऊ – समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में मात्र एक सीट पर जीत हासिल करेगी जबकि अन्य पर गठबंधन प्रत्याशी विजयी होंगे। निषाद पार्टी और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट काे गठबंधन में शामिल करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये श्री यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने जनता से जो वादे किये, उसको पूरा करने के बजाय उसका उलटा किया। पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर गरीब के खाते में 15-15 लाख रूपये डालने का वादा किया था जबकि नोटबंदी के जरिये उन्होने गरीबों के खाते से पैसे निकलवा दिये। इसी तरह उन्होने दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया मगर जीएसटी और नोटबंदी ने करोड़ों लोगों की नौकरियां निगल ली। उन्होने कहा कि वादाखिलाफी करने वाली भाजपा प्रदेश में 74 सीटें जीतने का ख्वाब देख रही है जबकि जनता उसको विदा करने के लिये मतदान में अपनी बारी का बेकरारी से इंतजार कर रही है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को एक सीट के अलावा हर जगह हार मिलनी तय है। अब यह भाजपा को देखना है कि वह एकमात्र सीट कौन सी होगी। प्रदेश में सपा-बसपा-रालोद-निषाद पार्टी और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट का जो महागठबंधन तैयार हुआ है, उसके बाद भाजपा को अब खाता खुलने की चिंता सताने लगी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा न्यूनतम आय गारंटी योजना की घोषणा पर सीधी टिप्पणी से बचते हुये सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ने गरीबों और किसानों के हितों के लिये पहल की थी जिसका अनुसरण भाजपा समेत अन्य दल कर रहे हैं। उन्होने कहा कि सपा गरीबों को बदहाली से उबारने के लिये एक योजना का अध्य्यन कर रही है। यह एक ऐसा पैकेज होगा जिसमें गरीबों को पेंशन के साथ ही आवास,बिजली,भोजन और स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखा जायेगा। इसे जल्द सामने लाया जाएगा। यह पैकेज एक लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकता है। इस पैकेज से गरीबों में खुशहाली आएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App