रघुनाथ जी की नगरी में खूब उड़ा गुलाल

By: Mar 22nd, 2019 12:07 am

 कुल्लू —भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू बुधवार को खूब होली के रंगों में रंगी। होली के इस पावन बेला पर शहरवासियों और दूरदराज गांव के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर गुलाल लगाया। वैरागी समुदाय के लोगों ने भी डफली और झांझ की धुन पर अलग-अलग टोलियों में होली की रीति को निभाया। गीत-संगीत और ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ होली को मनाया गया। देश और प्रदेश में भले ही होली उत्सव 21 मार्च को मनाया जा रहा हो, वहीं कुल्लू में होली हर साल परंपरा के तहत एक दिन पहले मनाई गई। बीते मंगलवार और बुधवार को कुल्लू शहर तथा जिला के ग्रामीण इलाकों में होली की धूम मची रही। उत्सव में लोगों की चहल-पहल से शहर की रौनक भी देखते ही बनती थी। होली के शुभ अवसर पर भगवान रघुनाथ के मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा। बुधवार सुबह से ही अधिष्ठाता देवता को गुलाल लगाने के लिए लोगों में होड़ मची रही। वहीं, अखाड़ा बाजार, लोअर ढालपुर, ढालपुर, सरवरी, रामशिला, गांधीनगर सहित भुंतर, मणिकर्ण के इलाकों में विभिन्न टोलियां बनाकर लोगों ने एक-दूसरे के ऊपर गुलाल फेंका। छोटों ने बुजुर्गों से आशीर्वाद मांगा। पूर्व सांसद एवं भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार  महेश्वर सिंह ने अपने निवास में होली को परिवार तथा अन्य लोगों के साथ धूमधाम से मनाया। भगवान रघुनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद परिवार ने होली पर्व को धूमधाम से मनाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App