राजनीतिक उथल-पुथल बताएगी बाजार की दिशा

By: Mar 11th, 2019 12:07 am

मुंबई – डालर की तुलना में भारतीय मुद्रा के मजबूत होने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की शुद्ध लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार ने बीते हफ्ते लगातार तीसरी बार साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। आलोच्य सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 607.62 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की छलांग लगाकर 36671.43 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.90 अंक की मजबूती के साथ 11035.40 अंक पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान दिग्गज कंपनियों की तुलना में निवेशकों का आकर्षण छोटी और मंझोली कंपनियों में अधिक रहा, जिससे बीएसई का मिडकैप 301.39 अंक  की तेजी के साथ 14804.21 अंक पर और स्मॉलकैप 547.73 अंक  की बढ़त के साथ 14529.06 अंक पर बंद हुआ। आगामी सप्ताह भी रुपए की चाल और लोकसभा चुनाव से पहले की राजनीतिक उथल-पुथल पर निवेशकों की नजर रहेगी। हालांकि इस दौरान जारी होने वाले आर्थिक आंकड़े शेयर बाजार पर अधिक असर डालेंगे। अगले सप्ताह मंगलवार को खुदरा महंगाई दर, जनवरी के औद्योगिक उत्पादन तथा विनिर्माण उत्पादन और गुरुवार को थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी होने हैं। वैश्विक संकेतों, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों और एफपीआई के रुख पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। अमरीका के नकारात्मक रोजगार आंकड़े और चीन के निर्यात आंकड़े निवेशकों का मनोबल तोड़ने वाले रहे। निवेशक ब्रेग्जिट के मामले पर भी नजर रखेंगे। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के संशोधित ब्रेग्जिट समझौते पर मंगलवार को मतदान होना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App