रामपुर में कुएं से जिंदा निकाला सांभर

By: Mar 11th, 2019 12:07 am

अग्निशमन और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन से बचाई जान

ऊना -ऊना के रामपुर में अग्शिमन केंद्र और वन विभाग की टीम की ओर से कुएं में गिरे सांभर की जान बचाई गई है। रेस्क्यू आपेशन के बाद सांभर को वन विभाग द्वारा स्वां नदी किनारे छोड़ दिया गया है। जानकारी के अनुसार रामपुर गांव में सुबह के समय करीब पांच फुट कुएं में सांभर गिर गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन केंद्र और वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद दोनों विभागों की टीमें मौका पर पहुंच गइर्ं। यहां पर अग्निशमन केंद्र कर्मियों, वन विभाग और स्थानीय लोगों के सहयोग से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांभर को कुएं से बाहर निकाला गया। जेसीबी द्वारा कुएं में फंसे इस सांभर को बाहर निकाला गया। सांभर के कुएं में गिरने की सूचना मिलने पर एसीएफ राहुल शर्मा भी मौका पर पहुंचे। उन्होंने भी इस रेस्क्यू में अपनी अहम भूमिका निभाई। जिंदा बाहर निकाले गए सांभर को वन विभाग की ओर से स्वां नदी में छोड़ दिया गया है। उधर, अग्निशमन केंद्र की ओर से मनोहर लाल, अश्वनी कुमार, राकेश कुमार, तरसेम लाल सहित अन्य मौजूद थे। इसके अलावा वन विभाग की ओर से आरओ ऊना रमेश चंद सहित अन्य मौजूद थे। एसीएफ राहुल शर्मा ने बताया कि वन विभाग को कुएं में सांभर के गिरने की सूचना मिली थी। जिसके चलते मौका पर टीम भेजी गई थी। वहीं, स्वयं भी मौका पर थे। सांभर को स्वां में छोड़ दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App