राष्ट्रपति से मिलेंगे प्रदेश के दो छात्र

By: Mar 1st, 2019 12:01 am

सोलन – हिमाचल प्रदेश के दो छात्र भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलेंगे। यह मिलन नेशनल इन्नोवेशन फाउंडेशन अहमदाबाद द्वारा आयोजित फेस्टिवल ऑफ इन्नोवेशंस एंड एंटे्रप्रिन्योरशिप नामक एक प्रोग्राम में होगा, जिसमें राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे। जो छात्र राष्ट्रपति से मिलेंगे, उनमें कार्तिक धीमान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां, जिला कांगड़ा व विनायक राणा कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल बल्ह बंगाला, जिला ऊना शामिल हैं, जो अपने इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट के साथ राष्ट्रपति से मिलेंगे। छात्रों के साथ उनका एक-एक अभिभावक भी बुलाया गया है। यह मेला 15-18 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा। छात्रों व उनके अभिभावकों का यात्रा व रहने का सारा व्यय नेशनल इन्नोवेशन फाउंडेशन अहमदाबाद वहन करेगी। उधर, एससीईआरटी सोलन की प्राचार्य डाक्टर नम्रता टीकू व इस परियोजना के राज्य नोडल अधिकारी शिव कुमार शर्मा ने इन दोनों छात्रों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App