राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी लडे़गी करनाल से चुनाव

By: Mar 14th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ – राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी आगामी लोक सभा चुनावों में हरियाणा और उत्तर प्रदेश से चुनाव लडे़गी। गठबंधन के रूप में पार्टी का उम्मीदवार किसी राष्ट्रीय पार्टी की ओर से चुनाव लडे़गा, जिसके लिए इस दिशा में पहले से ही योजना तैयार कर ली गई है। पार्टी के उम्मीदवार हरियाणा से करनाल और उत्तरप्रदेश से गौतम बुद्ध नगर गठबंधन पार्टी के टिकट से चुनाव लडे़ंगे। राणा ने बताया कि इस गठबंधन की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। राजस्थान भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राणा ने बताया कि हरियाणा में पार्टी की गतिविधियों में ओर अधिक जान डालने की दिशा में प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में सेक्टर-33 में पार्टी ने अपना एक ऑफिस भी खोल दिया है। उन्होंने इस अवसर पर हरियाणा स्टेट यूनिट की कार्यकारिणी भी घोषित की, जो कि पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। हलांकि पार्टी के अध्यक्ष की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। राणा ने बताया कि पार्टी प्रदेश में स्वतंत्र रूप से विधान सभा के चुनाव लडे़गी। लोक सभा के चुनावों के बाद मई के अंतिम सप्ताह में पार्टी ने पद यात्रा तय की है, जिसके अंर्तगत कार्यकर्ता हरियाणा के प्रत्येक जिले में जाकर लोगों को पार्टी की विचारधारा से अवगत करवाएगी। इसी अध्ययन के बाद पार्टी तय करेगी कि किन सीटों से वे चुनाव लड़ेगे। राणा ने बताया कि पार्टी जनरल कैटेगरी के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करेगी, जिसके लिए अन्य पार्टियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। इसमें प्रमुख रूप से सत्ता में विराजमान भाजपा भी है। अन्य मुद्दों के अतिरिक्त समय की मांग है कि लोगों में रोजगार की संभावनाएं विकसित की जाएं। हरियाणा ईकाई की कार्यकारिणी में राहुल चौहान को स्टेट वाइस प्रेजिडेंट, मधु रावत को महिला ईकाई का उपाध्यक्ष, जबकि विनय सोम, मोहन सिंह और जतिंदर सैणी को संस्थापक सदस्य के रूप में जगह दी गई है। इसी बीच पार्टी के यूथ विंग ने प्रवीण चौहान ने बताया कि अगामी 13 अप्रैल को पीजीआई ब्लड बैंक के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी, जिसमें उसी खून से शेर सिंह राणा को तौला जाएगा।  इस मौके पर कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App