रुपया-राजनीतिक समीकरण बताएंगे बाजार की चाल

By: Mar 25th, 2019 12:02 am

मुंबई। बीते सप्ताह घरेलू संस्थागत निवेशकों की मुनाफावसूली के बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशकों के शुद्ध लिवाल बने रहने तथा भारतीय मुद्रा की मजबूती के दम पर घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांचवीं साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई। आलोच्य सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 140.29 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ 38164.61  अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.05 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 11456.90 अंक पर बंद हुआ। आगामी सप्ताह भी शेयर बाजार पर डालर की तुलना में रुपए की स्थिति पर निवेशकों की नजर रहेगी। 29 मार्च को वित्तीय घाटे के आंकड़े जारी होने हैं, जिसका असर बाजार पर रहेगा। विश्लेषकों के मुताबिक अगली बार भी नरेंद्र मोदी की सरकार के सत्ता में वापस आने की अधिक संभावना को देखते हुए विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी घरेलू शेयर बाजार में बढ़ी हुई है और इसी वजह से इसमें लगातार पांचवें सप्ताह तेजी रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App