रोटरी का सबसे बड़ा पुण्य अभियान

By: Mar 13th, 2019 12:01 am

सेक्टर-40 में आरसीएस की बचे खाने को सही जगह पहुंचाने की विशेष पहल

चंडीगढ़ -रोटरी चंडीगढ़ शिवालिक (आरसीएस) ने सेक्टर-40 स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के सहयोग से मंदिर परिसर में ‘सबसे बड़ा पुण्य’ नामक अभियान की शुरुआत की। सेकेंड इनिंग एसोसिएशन के सह संस्थापक आरके गर्ग इस अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहे। आरसीएस के अध्यक्ष डाक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि रोटरी विश्व भर में 35000 से क्लब के माध्यम से करोड़ों लोगों को आपस में जोड़ती है और इसी कड़ी में आरसीएस का भी उद्देश्य सदस्यों के संयुक्त प्रयासों से सामाजिक उत्थान को बढ़ावा देना है।  इस अभियान की जानकारी देते हुए प्रेजिडेंट इलेक्ट अनीश भनोट ने बताया कि  घरों, पार्टियों, क्लबों, शादियों या किसी भी इटिंग ज्वाइंट्स में बचे हुए खाने को इस्तेमाल में लाया जाएगा, जिससे  भूखे लोगों के पेट भरे जा सकेंगें। भूखे को खाना खिलाना सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में एक फ्रिज और माइक्रोवेव ऑवन स्थापित किया गया है। बचे हुए शाकाहारी खाने को यहां लाकर रखा जा सकता है, जिसके प्रबंधकों द्वारा निःशुल्क वितरित किया जाएगा। श्री राधा कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा ने बताया कि कोई भी यहां मंदिर में खाना लेकर आ सकता है। खाना गर्म कर के सुबह 11 से 12 बजे के बीच, जबकि रात को सात से आठ बजे के बीच परोसा जाएगा। स्वच्छता नियंत्रित करने के लिए हर दो दिन बाद फ्रिज साफ  किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़ कर इसे सफल बनाएं। आरसीएस का उद्देश्य इस वर्ष के अंत तक ट्राइसिटी के 40 मंदिरों में इस अभियान की शुरुआत करना है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App