रोहित पर स्लो ओवर रेट के लिये 12 लाख का जुर्माना

By: Mar 31st, 2019 5:20 pm
रोहित पर स्लो ओवर रेट के लिये 12 लाख का जुर्माना

मोहाली – मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा के लिये किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबला दोहरी निराशा वाला रहा जहां टीम को न सिर्फ आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी बल्कि उनपर धीमे ओवर रेट के लिये 12 लाख रूपये का भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है। तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई का मोहाली में मैच निर्धारित समय चार बजे शुरू हुआ था लेकिन तय समय 7 बजकर 30 मिनट से लंबा चला। इंडियन प्रीमियर लीग ने आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी है। रोहित का आईपीएल-12 सत्र में यह पहला अपराध है। बयान में कहा,“आईपीएल के आचार संहिता नियम धीमे ओवर रेट के संबंध में यह टीम मुंबई इंडियन्य का इस सत्र में पहला अपराध है इसलिये उसके कप्तान रोहित पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जाता है।”
मुंबई ने मैच में सात विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया था लेकिन रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली टीम ने अपने घरेलू मैदान पर 18.4 ओवर में केवल दो विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम कर ली।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App