लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा

By: Mar 12th, 2019 12:01 am

प्रदेश के 99 नाकों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

शिमला – लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए प्रदेश में पैनी सुरक्षा व्यवस्था होगी। राज्य के सभी प्रवेश द्वारों में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। यहां चौबीस घंटे हर तरह की हरकत कैद होगी जिसके लिए पुलिस विभाग ने प्रभावी सिक्योरिटी प्लान बनाया है। हिमाचल में 99 नाकों पर सीसीटीवी कैमरे होेंगे,  जिनमें से 40 पर अभी ये कैमरे लगा दिए गए हैं, जबकि शेष पर अगले कुछ दिनों में ये कैमरे लगा दिए जाएंगे। चुनाव के दौरान एसएचओ की अहम जिम्मेदारी रहेगी, जो कि अपने दायरे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। लोकसभा चुनाव के लिए 12 हजार 500 पुलिस कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं, जिनके साथ होमगार्ड के 6500 जवान भी लगेंगे। इनके अलावा प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव निपटाने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 42 कंपनियों की डिमांड की गई है। इसमें से एक कंपनी मंजूर हो चुकी है और शेष चरणबद्ध ढंग से यहां पर तैनात होंगी। वर्ष 2014 के चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 45 कंपनियां हिमाचल को मिली थीं, जबकि 2017 में 65 कंपनियां विधानसभा चुनाव के लिए केंद्र ने दी थी। चुनाव को लेकर सुरक्षा के इंतजामों पर  एडीजी कानून एवं व्यवस्था श्याम भगत नेगी ने बताया कि अंति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए अलग से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखा गया है। थानों के एसएचओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। फ्लाइंग स्क्वायड ने काम शुरू कर दिया है, वहीं इंटर स्टेट बॉर्डर एरिया पर पैनी निगाह रखी जाएगी। सभी थानों के एसएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्रों के शरारती तत्त्वों को चिन्हित कर जरूरी कार्रवाई करें,  ताकि लोग बिना किसी भय के मतदान कर सकें।

हथियार जमा करवाने के आदेश

चुनाव आयोग ने लाइसेंसशुदा हथियारों को जमा करवाने के लिए कहा गया है। वर्ष 2017 में 81 हजार 261 हथियार पुलिस के पास जमा किए गए थे जिससे पहले वर्ष 2014 में 36793 हथियार जमा किए गए। यह सिलसिला अब शुरू हो चुका है। पुलिस ने 2014 में एनबीडब्ल्यू के 1489 मामले दर्ज किए जबकि 2017 में  428 मामले दर्ज हुए थे। इसी तरह से वर्ष 2014 में 250 शरारती तत्वों को अरेस्ट किया गया था वहीं 2017 में ऐसे 602 लोग चुनाव के दौरान पुलिस की कैद में रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App