लोकसभा चुनाव: रविवार को बसपा प्रत्याशियों के नाम तय करेंगी मायावती

By: Mar 2nd, 2019 3:23 pm

लोकसभा चुनाव: रविवार को बसपा प्रत्याशियों के नाम तय करेंगी मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती रविवार को पार्टी के सभी संयोजकों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव के लिये प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगायेंगी।बैठक में शामिल होने के लिये सुश्री मायावती शुक्रवार को लखनऊ पहुंच गयीं। वह 45 दिन बाद लखनऊ आयी हैं।बसपा के सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुश्री मायावती ने कई संसदीय सीटों पर प्रमुखों की नियुक्ति कर दी है और वे ही संभावित प्रत्याशी माने जा रहे हैं।सूत्रों ने बताया कि पार्टी के इन संभावित प्रत्याशियों ने प्रचार भी शुरू कर दिया है और उनके नामों का महज औपचारिक एलान किया जाना है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की कुल 80 संसदीय सीटों में से बसपा 38 और उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी (सपा) 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गठबंधन ने तीन सीटें अजित सिंह की राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को दी हैं और रायबरेली और अमेठी सीटों पर प्रत्याशी न उतारने का एलान किया है।बसपा और सपा ने 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश में गठबंधन की घोषणा की थी। जिसके बाद बसपा के संभावित प्रत्याशियों की एक सूची भी सामने आयी थी लेकिन बसपा ने इस सूची को गलत बताया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App