लोकसभा चुनाव 2019: क्या हिमाचल में BJP दोहरा पाएगी अपना 2014 का प्रदर्शन

By: Mar 10th, 2019 3:03 pm

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज शाम 5 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनावों में 2014 का प्रदर्शन दोहराने के लिए ज्यादा पसीना बहाना पड़ सकता है. भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनावों में 59 विधानसभा हलकों में लीड ली थी, जबकि कांग्रेस को नौ हलकों में ही लीड मिली थी. इस तरह चारों संसदीय सीटों पर बीजेपी काबिज हुई थी, लेकिन 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा 44 सीटें तो कांग्रेस ने 21 हलकों में जीत हासिल की है. ऐसे में पिछला प्रदर्शन दुहराने के लिए बीजेपी को ज्यादा मेहनत करनी होगी. गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी को मोदी लहर का फायदा मिला था. यहां की 4 सीटों में से बीजेपी ने सभी 4 अपने नाम की थीं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App