विलियम्सन ही रहेंगे हैदराबाद के कप्तान

By: Mar 22nd, 2019 12:06 am

हैदराबाद – दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनरों में से एक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर की वापसी से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक नए उत्साह में आ गई है, जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन इस सत्र में भी हैदराबाद की कप्तानी संभालेंगे। वार्नर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग के मामले में फंस गए थे, जिससे उन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था। इस प्रतिबन्ध के कारण वार्नर को आईपीएल के पिछले सत्र से बाहर होना पड़ा था। टीम के कोच मूडी ने कहा कि हमारा दल काफी संतुलित है। पिछले सत्र में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा था और हमें उम्मीद है कि इस सत्र में भी खिलाड़ी वैसा ही प्रदर्शन करेंगे। विलियम्सन के नेतृत्व में टीम के पास खिताब जीतने की क्षमता है। गौर रहे कि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वार्नर की वापसी के बाद उन्हें कप्तान बना दिया जाएगा, लेकिन टीम प्रबंधन ने केन विलियम्सन पर भरोसा जताया है, जिन्होंने पिछले सीजन में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App