विश्वकप से पहले खुली आंखें

By: Mar 22nd, 2019 12:06 am

भारत की दीवार राहुल द्रविड़ की सलाह, आस्ट्रेलिया से मिली हार को चेतावनी समझे टीम इंडिया

मुंबई – पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि द्विपक्षीय वनडे सीरीज में घरेलू मैदान पर आस्ट्रेलिया से मिली 2-3 की हार आगामी विश्वकप से पहले विराट कोहली एंड कंपनी के लिए चेतावनी है। विश्वकप के लिए प्रबल दावेदारों में से भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाए थी, लेकिन टीम मौजूदा विश्व चैंपियन से अंतिम तीन वनडे गंवाकर सीरीज गंवा बैठी। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्वकप से पहले भारत के लिए यह 50 ओवर का अंतिम टूर्नामेंट था। द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा दर्शाया जा रहा था कि हम वहां जाएंगे और आसानी से विश्वकप जीत लेंगे। इसलिए जो हुआ अच्छा हुआ। आस्ट्रेलिया के खिलाफ नतीजे ने हमें याद दिलाया कि हमें विश्वकप बहुत अच्छा खेलना होगा। भारत की मौजूदा अंडर-19 और ए टीम के कोच द्रविड़ ने कहा कि एक तरीके से यह अच्छा संतुलन करने वाला कारक रहा। भारत ने पिछले दो वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसी भी बातें चल रही थीं कि हम वहां जाएंगे और आसानी से विश्वकप जीत लेंगे, क्योंकि हम पिछले दो वर्षों से नंबर एक टीम बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन सीरीज जीतने के बाद मेरे नजरिए में जरा बदलाव नहीं है। मुझे अब भी लगता है कि हम प्रबल दावेदारों में से एक होंगे, लेकिन यह कठिन होगा। यह काफी प्रतिस्पर्धी होगा।

खिलाडि़यों को सब पता

मुंबई – पूर्व कप्तान और भारत-ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि कार्यभार प्रबंधन के मामले में सभी खिलाडि़यों के लिए एक सी नीति नहीं बनाई जा सकती और खिलाड़ी इतने समझदार हैं कि उन्हें सीमा तय करना आता है। आईपीएल में भाग ले रहे विश्वकप जाने वाले खिलाडि़यों के कार्यभार प्रबंधन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। द्रविड़ ने कहा कि अधिकांश मामलों में खिलाडि़यों को पता है कि उन्हें कैसे संतुलन रखना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App