व्हाट्सएप पर मैथ का पेपर लीक करते धरे शिक्षक

By: Mar 24th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़। गोहाना में हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के दौरान गणित के पेपर में कई परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर से व्हाट्सएप पर पेपर करवाते एसडीएम आशीष और डीएसपी सुशीला ने दो दर्जन शिक्षकों को रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस ने मौके से कई मोबाइल फोन और किताबें जब्त की। पुलिस ने सभी शिक्षकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। आशीष कुमार ने दावा किया कि नकल रोकने का पूरा प्रयास जारी है और उनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा। गौरतलब है कि गोहाना में हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 की धज्जियां उड़ रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App