शबद गुरु यात्रा श्रीकेसगढ़ से बलाचौर रवाना

By: Mar 25th, 2019 12:02 am

सात जनवरी को हुई थी शुरुआत, गुरु नानक देव के दिखाए मार्ग पर चलने का संदेश

श्रीआनंदपुर साहिब -श्रीगुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित शबद गुरु यात्रा अपने अगले पड़ाव श्रीकेसगढ़ साहिब से बलाचौर के लिए रवाना हो गई। तख्त श्रीकेसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह ने इसे रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के समय में जरूरी है कि हम श्रीगुरु नानक देव की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएं। इस मौके शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर अमरजीत सिंह चावला ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोविंद सिंह लोंगोवाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार शबद गुरु यात्रा सात जनवरी, 2019 को श्रीसुल्तानपुर लोधी से शुरू हुई थी, जो पंजाब के अलग-अलग गांवों और शहरों से होती हुई 16 मार्च को तख्त श्रीकेसगढ़ साहिब पहुंची। होला मोहल्ला मनाने के बाद रविवार को शबद गुरु यात्रा बलाचौर के लिए रवाना  हुई। इस मौके हैड ग्रंथी फूला सिंह, सरदार सिमरजीत सिंह मीत सचिव दोआबा, मलकीत सिंह बहिड़वाल सुपरिटेंडेंट,  जसवीर सिंह, कर्मजीत सिंह, पलविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह कुरुक्षेत्र रिकार्ड कीपर, दलजीत सिंह, कुलजीत सिंह, गुरचरण सिंह, भाई सरबजीत सिंह लुधियाना, तीर्थ सिंह, हीरा सिंह गुंबर, हरजीत सिंह, संतोख सिंह, दिलबाग, बीबी कुलविंदर कौर, तरविंदर कौर, भाई लवप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, हरजोत सिंह, सुखराज सिंह व सतनाम सिंह आदि हाजिर थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App