शहर में सोलन पब्लिक स्कूल का शुभारंभ

By: Mar 29th, 2019 12:10 am

सोलन—सोलन शहर में विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस सोलन पब्लिक स्कूल के नाम से नए स्कूल का शुभारंभ विवध रूप से गुरुवार को किया गया। स्कूल के उद्घाटन मौके पर अभिभावक तथा बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। स्कूल प्रिंसीपल सुरजीत सिंह ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया तथा स्कूल की स्थापना के उद्देश्य तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोलन पब्लिक स्कूल शहर में स्थापित अन्य स्कूलों से बिलकुल अलग है। सोलन पब्लिक स्कूल एक बोर्डिंग और डे-बोर्डिंग स्कूल होगा। इस स्कूल में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के पाठ्यक्रम को एक साथ पढ़ाया जाएगा। स्कूल को दो भागांे में विभाजित किया गया है। जूनियर व सीनियर विभाग हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के पास अपना भव्य भवन हैं। इसमें बच्चों को वह सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई है जिनकी वर्तमान परिपेक्ष्य में जरूरत महसूस होती है। बच्चों को स्कूल में ही पुस्तकालय व खेलकूद के लिए मैदान उपलब्ध होगा। उन्होंने सोलन पब्लिक स्कूल आंजी में बच्चों को दी जाने वाली आधुनिक सुविधाएं तथा ढांचागत शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने माता-पिता और शिक्षकों के बीच प्रभावी संवाद पर जोर दिया और उनका समर्थन और सुझाव मांगा, ताकि छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ हासिल किया जा सके। सिंह ने इस सपने के पीछे टीम का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि सोलन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष बी प्रभाकरण है। जबकि प्रीति कुमार प्रबंध निदेशक, अंजलि राजदान शैक्षणिक सलाह कार हैं। उन्होंने बताया कि अतुल शर्मा स्कूल के प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में जिन शिक्षकों को रखा गया है वह उच्च शिक्षा प्राप्त है। बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना तथा उन्हें संस्कार वान बनाने की दिशा में भी सोलन पब्लिक स्कूल परिजनों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगा। इस मौके पर स्कूल की प्रबंध निदेशक प्रीति कुमार ने इस स्कूल के लिए प्रबंधन के दृष्टिकोण को साझा किया और कंपनी को लिबरेटिंग माइंड्स फाउंडेशन के बारे में बात की, जिसके तहत स्कूल का विकास होगा।  इस मौके पर राज कौशल और स्कूल के मेंटर्स डा. एमएम। कौशल ने सोलन पब्लिक स्कूल परिवार को आशीर्वाद दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App