शांता के पक्ष में उतरे यह गद्दी नेता, बोले-बयान का भाव गलत नहीं,गद्दी समुदाय पर दिए बयान को लेकर किया बचाव

By: Mar 17th, 2019 5:41 pm

ऊना – सांसद एवं पूर्व सीएम शांता कुमार के गद्दी समुदाय  के बयान पर जहां हो हल्ला मचा हुआ है, वहीं बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर उनका बचाव करते नजर आ रहे हैं। ऊना के अंब में मीडिया से बात करते हुए त्रिलोक कपूर ( ने कहा कि शांता कुमार के बयान को गलत भाव से नहीं लेना चाहिए। वहीं, अपनी दावेदारी पर त्रिलोक कपूर ने शांता कुमार के चुनाव ना लड़ने की स्थिति में चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई। वहीं, त्रिलोक कपूर ने दावा किया कि कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र में गद्दी समुदाय का विशेष महत्व है। उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा पार्टी हाईकमान के आगे रखी है। क्योंकि राजनीति में आगे बढ़ना हर कार्यकर्ता की इच्छा होती है। त्रिलोक कपूर ने कहा कि उन्होंने गद्दी समुदाय के लिए संघर्ष किया है और 51 वर्ष की आयु में पहली बार ऐसा किया है कि अगर शांता कुमार चुनाव नहीं लड़ते हैं तो उन्हें मौका मिलना चाहिए। त्रिलोक ने माना कि गद्दी समुदाय की आजतक अनदेखी हुई है, जिसके लिए कपूर कांग्रेस को ही जिम्मेदार मानते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App