शालवी नदी पर बना पाना झूला पुल मरम्मत को तरसा

By: Mar 22nd, 2019 12:07 am

चार माह से एक ही विभाग के दो संभागों में लटका है मरम्मत कार्य, लोगों को आए दिन झेलनी पड़ रही दिक्कतें

नेरवा –नेरवा स्थित सिविल अस्पताल सहित दो पंचायतों को तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाला शालवी नदी पर पाना झूला पुल अस्तित्व की जंग लड़ते हुए मरम्मत की बाट जोह रहा है। यह पुल अस्पताल को नेरवा बाजार से ही नहीं जोड़ता है, बल्कि दो पंचायतों रुसलाह तथा पुजारली एवं तहसील मुख्यालय के बीच की मुख्य कड़ी है। हालांकि तीन नवंबर को नेरवा में आयोजित जनमंच में स्थानीय लोगों द्वारा इस पुल की मरम्मत का मुद्दा उठाए जाने के बाद जनमंच के प्रदेश संयोजक नरेंद्र ब्रागटा ने इस पुल की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए थे, परंतु चार माह का लंबा समय बीत जाने के बावजूद इस पुल की मरम्मत का कार्य एक ही विभाग के दो संभागों के बीच लटका हुआ है। पुल पर लगी प्लेट्स कई जगह से उखड़ चुकी है व इसके किनारे सुरक्षा के लिए लगाई गई जालियां भी जगह-जगह से टूट चुकी है जिस वजह से इस पुल पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस पुल पर प्रतिदिन जहां इन दो पंचायतों के लोगों का आवागमन रहता है वहीं सैंकड़ो स्कूली छात्र व अस्पताल जाने वाले मरीज एवं उनके तीमारदार भी इस पुल से ही नदी पार करते हैं। पुल की मरम्मत में देरी का कारण इसका कार्य एक ही विभाग के दो संभागों द्वारा किया जाना है। लोक निर्माण विभाग के यांत्रिकी विभाग द्वारा इसका एस्टीमेट बनाया जाना है जबकि लोक निर्माण विभाग के बीएंडआर विभाग द्वारा इसकी मरम्मत का कार्य करवाया जाना है। लोक निर्माण विभाग के यांत्रिकी संभाग द्वारा इसका एस्टीमेट बनाया गया था, परंतु इसके रेट में बढ़ोतरी के चलते अब इसका रि-एस्टीमेट बनाया जाना है। नए सिरे से एस्टीमेट बनने के बाद ही इसके मरम्मत का कार्य हो पाएगा।

क्या कहते हैं अधिकारी

सहायक अभियंता लोक निर्माण उप मंडल नेरवा योगेश शर्मा का कहना है कि रेट बढ़ने के चलते यांत्रिकी विभाग से पुल की मरम्मत हेतु रि-एस्टीमेट मांगा गया है व पुल की तारों एवं ड्रम्स का निरिक्षण किया जा रहा है। एस्टीमेट बनते ही पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App