शाहपुरकंडी में शहीदों को नमन

By: Mar 12th, 2019 12:02 am

शाहपुरकंडी – सोमवार को रणजीत सागर बांध परियोजना की ओर से चीफ इंजीनियर जेएस नागी की अध्यक्षता में रणजीत सागर बांध परियोजना की 19वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर रणजीत सागर बांध परियोजना से सेवासुक्त हुए सुपरिटेंडेंट इंजीनियर और सभी चीफ इंजीनियर सहित बांध परियोजना के अधिकारियों ने भाग लिया। आज सभी अधिकारी रणजीत सागर बांध परियोजना के हेलिपैड पर इक्ट्ठा हुए। वहां से बांध परियोजना पर बने शहीदी स्मारक पैदल चल कर सभी अधिकारियों ने रणजीत सागर बांध परियोजना के निर्माण कार्य के समय पर शहीद हुए 126 शहीदों को श्रद्धासुमन भेंट किए तथा शहीदों के परिवारों को परियोजना की ओर से सम्मानित किया गया। उस उपरांत हवन यज्ञ कर सुखमणि साहिब के पाठ का भोग डाल कर प्रसाद वितरण किया गया। बांध परियोजना की ओर से इन सभी सेवामुक्त हुए अधिकारियों को बांध परियोजना का मोमैंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेवामुक्त चीफ इंजीनियर करतार चंद, आरके एरी, पीएल सैणी, नरेंद्र शर्मा, सेवामुक्त सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एमपी गुप्ता, एचएस विर्दी, मौजूदा एसई हैडक्वाटर सुधीर गुप्ता, एसई एडमैन एसके गुरनाल, एसई परस राम, मगत राम,सुरिंदर सैणी व महेश राज के अलावा अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App