संजौली कालेज में होनहारों को सम्मान

By: Mar 23rd, 2019 12:10 am

शिमला—संजौली कालेज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में प्रोफेसर सुनील गुप्ता, अध्यक्ष उच्च शिक्षा परिषद हिमाचल प्रदेश ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्या डा. चंद्र भान मेहता ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट मुख्य अतिथि के समक्ष रखी। इस रिपोर्ट में वर्षभर की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक गतिविधयों के अतिरिक्त सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यतिथि ने महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय प्रदेशभर में एकमात्र ऐसा उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र है, जहां प्रवेश भी अंको के आधार पर होता है। मुख्यातिथि ने पुरस्कार पाने वाले छात्रों की प्रशंसा की व अन्य छात्रों को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्यातिथि ने शैक्षणिक, गैरशैक्षणिक, संास्कृतिक व खेलकूद की गतिविधियों में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटे। वहीं, मुख्यातिथि ने इस अवसर पर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App