सरकारी बस बना दी गुड्स कैरियर

By: Mar 29th, 2019 12:01 am

जीहण में सवा पांच क्विंटल सामान ले जाता पकड़ा कंडक्टर

हमीरपुर –  एचआरटीसी बसों को कंडक्टरों ने गुड्स कैरियर बना दिया है। उड़नदस्ता बैजनाथ की टीम ने हमीरपुर डिपो की बस में जीहण में सवा पांच क्विंटल सामान ले जाते दबोचा है। कंडक्टर ने मात्र अढ़ाई क्विंटल सामान की टिकट बनाई थी। उड़नदस्ता टीम ने कंडक्टर की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को आगामी कार्यवाही के लिए भेज दी है। बता दें कि हमीरपुर डिपो की बस जो कि लुधियाना से हमीरपुर वाया सुजानपुर आ रही थी। बस को मुख्य कार्यालय उड़नदस्ता बैजनाथ की टीम ने 26 मार्च को सुबह 2ः55 बजे जीण के पास चैकिंग के लिए रोका, तो बस में सिर्फ चार ही यात्री थी। हालांकि बस की छत पर काफी सामान रखा हुआ था। जब सामान की जांच की गई, तो कंडक्टर ने अढ़ाई किलोग्राम भार का टिकट नहीं बनाया था। यही नहीं, सामान का मालिक भी कोई नहीं था। बस कंडक्टर ही उक्त सामान को ला रहा था। ऐसे में चीफ इंस्पेक्टर जितेंद्र पाल, इंस्पेक्टर बृजपाल सिंह और सब इंस्पेक्टर जगरन्नाथ ने कंडक्टर के खिलाफ 640 रुपए की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दी है। एचआरटीसी के मुख्य महाप्रबंधक एचके गुप्ता ने कहा कि हमीरपुर डिपो के कंडक्टर को सामान का कम टिकट बनाने पर रंगे हाथों पकड़ा गया है।  मु य कार्यालय उड़नदस्ता बैजनाथ की टीम ने यह कार्यवाही की है। निगम के सभी उड़नदस्तों को और सक्रिय रहने को कहा गया है, ताकि कोई भी कंडक्टर बसों की छतों पर आ रहे सामान में हेरा-फेरी करके निगम को चूना न लगा सके।

नाकों की चैकिंग पर भी उठे सवाल

निगम की बसों पर बिना किसी रोक-टोक के सामान बाहरी राज्यों से प्रदेश में पहुंच रहा है। इससे नाकों की चैकिंग पर भी सवाल उठे हैं। क्योंकि निगम की कोई भी बस बैरियर पर चैक नहीं होती है। ऐसे में सामान के जरिए प्रदेश सरकार को टैक्स में भी चूना लगाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App