सियासी हलचलः RSS ने BJP को दी ये सलाह, बताया- कौन दिलाएगा लोकसभा चुनाव 2019 में जीत

By: Mar 17th, 2019 3:42 pm

लोकसभा चुनाव 2019  के बाबत करीब सभी अखबारों ने अलग से पूरे पन्ने की कवरेज शुरू कर दी है. हालांकि फिलहाल ज्यादातर अखबार दिनभर की अपाधपी को पन्ने पर जगह दे रहे हैं. द टाइम्स ऑफ इंडिया ने कुछ खबरें राजनेताओं के बयानबाजी और पार्टियों के धमा-चौकड़ी के इतर भी प्रकाशित की हैं.  टीओई ने आज एक भारत के पहले वोटर की कहानी प्रकाशित की है, जिन्होंने 33 साल की उम्र में पहला वोट डाला था, लेकिन अब तक वे 17 लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाल चुके हैं. अब उनकी उम्र 101 साल है. उनका नाम श्याम शरण नेगी है और वे हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. लेकिन ज्यादातर अखबारों की सुर्खियां इन खबरों के इर्द-गिर्द हैं. मायावती और अखिलेश यादव फिलहाल जन-प्रतिनिधि के तौर किसी खास क्षेत्र का नेतृत्व नहीं करते. दोनों ही अपनी पार्टी के प्रमुख हैं. दोनों ही पार्टियों को इनके चेहरे पर वोट मिलते हैं. लेकिन सीधे तौर पर दोनों चुनाव लड़ने से बचते रहे हैं. द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में ऐसे अंदेशे लगाए गए हैं कि आगामी चुनाव में भी ये दोनों नेता किसी सीट पर सीधे चुनाव नहीं लड़ेंगे. बल्कि अपने प्रतिनिधियों के लिए लोगों से वोट मांगेंगे. बिहार की बेगूसराय सीट पर इस बार बड़ा दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण मुकाबला देखने को मिल सकता है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने पांच केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतारने का मन बनाया है. इनमें चार तो अपनी-अपनी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. लेकिन केंद्रीय मंत्री रहे गिरिराज सिंह को बेगूसराय सीट से टिकट दिया जा सकता है. यहां पहले से ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के चर्चित छात्र नेता कन्हैया कुमार ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App