सीसीटीवी फुटेज खंगालेंगे एक्सपर्र्ट

By: Mar 28th, 2019 12:01 am

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, हाई पावर कमेटी ने कुलपति को सौंपी रिपोर्ट

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 24 मार्च को छात्र संगठनों के बीच हुए खूनी हमले की जांच करने के लिए प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए एक्सपर्ट की टीम को बुलाया है। होस्टलों में लगे सीसीटीवी लगाने वाली कंपनी के एक्सपर्ट को इस मामले की आगामी जांच में एचपीयू उनकी सहायता लेगा। हालांकि बुधवार को हाई पावर कमेटी की बैठक के दौरान जांच रिपोर्ट कमेटी ने कुलपति को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि अब जांच रिपोर्ट में क्या है, इसका खुलासा अब तभी होगा, जब सीसीटीवी फुटेज सामने आएगी। विभागीय जानकारी के अनुसार एचपीयू प्रशासन ने अपने लेवल पर जो सीसीटीवी की फुटेज निकाली है, वह साफ नहीं है। यही वजह है कि दोषियों का चेहरा साफ देखने के लिए एचपीयू ने कंपनी से एक्सपर्ट आमंत्रित किए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर ने कहा है कि एचपीयू में हुई खूनी झड़प छोटा मामला नहीं है। इस तरह का मामला फिर न हो, इसीलिए इस मामले पर गंभीरता से जांच की जाएगी। एचपीयू का यह भी तर्क है कि  एचपीयू के होस्टल का माहौल खराब करने वाले सही दोषियों के खिलाफ ही कार्रवाई होनी चाहिए। अगर बिना सीसीटीवी फुटेज देखे ही कोई फैसला लिया जाता है, तो इससे किसी छात्र का भविष्य भी खराब हो सकता है। एचपीयू का दावा है कि दो दिन के भीतर इस पूरे मामले पर एचपीयू अपने दायरे में आने वाली जांच पूरा कर दोषियों का नाम सार्वजनिक कर उन पर कड़ी कार्रवाई करेगा।

होस्टल में भिड़ गई थी छात्राएं

24 मार्च को एचपीयू में खूनी हमले के बाद शैक्षणिक माहौल पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था। छात्र संगठनों की इस लड़ाई में लगभग 19 छात्रों को चोटें आई थी। अहम यह है कि एचपीयू का माहौल इतना तनावपूर्ण था कि होस्टल में छात्राएं तक आपस में लड़ गई थी। इस दौरान होस्टल में रह रही छात्राओं को भी हल्की चोटें आई। इस पूरे प्रकरण के बाद एचपीयू चर्चा में आ गया है। प्रदेश विश्वविद्यालय की खूब फजीहत हुई है। यही वजह है कि सख्ती के बाद अब एचपीयू इस घटना को अंजाम देने वाले छात्रों को भी छोड़ना नहीं चाहते हैं। यही वजह है कि एचपीयू जिन-जिन होस्टल में छात्र संगटन भिड़े हैं, वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App