सैमसंग गैलेक्सी ए40 लांच

By: Mar 22nd, 2019 12:06 am

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इस साल काफी आक्रामक ढंग से अपने नए स्मार्टफोंस को लांच करने में लगी है। साल 2019 की शुरुआत से कंपनी ने गैलेक्सी एस10 औक गैलेक्सी एम सीरीज के स्मार्टफोंस को लांच किया है। इतना ही नहीं 20 फरवरी को सैमसंग ने सैन फ्रैंसिस्को में अपने फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड को भी पेश किया था। इसी कड़ी में अब सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ए40 स्मार्टफोन को लांच किया है। सैमसंग गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन फिलहाल में युरोप में लांच किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए40 तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, वाइट और ऑरेंज में पेश किया गया है। फोन की कीमत 249 यूरो है जो भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 19,520 रुपए है। बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए40 की बिक्री दस अप्रैल से शुरू होगी। दुनिया के बाकी देशो में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में सैमसंग की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। फोन में 1080×2280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5.9 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19ः9 है। ओएस की जहां तक बात है तो सैमसंग गैलेक्सी ए40 एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड पर चलता है। फोन में ड्यूल सिम के साथ ही ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोटोग्रफी के इसके बैक में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और पांच मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसमें 3,100 एमएएच की बैटरी दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App