सैलानियों को राह दिखाएगी खाकी

By: Mar 11th, 2019 12:07 am

समर सीजन को प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, जाम से निपटने को भी प्लान

भुंतर -अंतरराष्टं्रीय पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को कुल्लू पुलिस गाइड करेगी। सैलानियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए प्रवेश द्वार भुंतर से मनाली तक खाकी की विशेष सहायता मिलेगी। समर सीजन के आगाज के साथ ही जिला पुलिस ने भी प्लानिंग बनानी आरंभ कर दी है और भुंतर सहित सभी थानों को भी इस बारे में निर्देश जारी करने आरंभ कर दिए हैं। बता दें कि प्रवेश द्वार भुंतर की जिला के पर्यटन कारोबार में अहम भूमिका रहती है और जिला में पहुंचने वाले पर्यटक यहीं से होकर गुजरते हैं। पिछले कुछ सालों से भुंतर पर पर्यटन सीजन के दौरान बोझ लगातार बढ़ा है और इसके कारण सैलानियों को भी कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। टै्रफिक बोझ के कारण भुंतर थाना पुलिस पर हमेशा ही दबाव बना रहता है और इसी दबाव को कम करने के लिए यहां पर वरिष्ठ अधिकारियों की संख्या बढ़ाई गई है। पुलिस विभाग के अनुसार सीजन के दौरान भुंतर पुलिस जिला में प्रवेश करने वाले सैलानियों को गाइड करने का कार्य करेगी। इसके अलावा इस दौरान नियमों को तोड़ने वाले और जाम लगाने वाले चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस और यातायात विंग ने इसके लिए मंथन भी आरंभ कर दिया है। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार समर सीजन आरंभ होने वाला है और ऐसे में यहां पर वाहनों की संख्या में कई गुना इजाफा होता है और इसी कारण यहां पर जाम की दिक्कत रहती है। उनके अनुसार जाम कम से कम लगे और सैलानियों को दिक्कतें कम हों, इसके लिए योजना बनाई जा रही है और इसी के तहत कार्य किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App