हर आने-जाने वाली गाड़ी पर पुलिस की नज़र

By: Mar 26th, 2019 1:47 pm

लोकसभा चुनावों को लेकर उत्तराखंड बार्डर एरिया में पुलिस ने चैकिंग कड़ी कर दी है। पिछले दिनों डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा व डीएसपी जुब्बल अनिल शर्मा ने अपने थाना प्रभारियों के साथ बॉर्डर एरिया में चौकसी कड़ी करने को लेकर उत्तराखंड पुलिस के साथ एक बैठक की थी। बैठक में निर्णय लिया गया था कि बॉर्डर एरिया से कोई मादक पदार्थों की तस्करी न हो पाए व कोई संदिग्ध न घुसने पाए अथवा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसके लिए दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त चैकिंग अभियान चलाएगी! इस निर्णय पर अमल करते हुए दोनों राज्यों की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है ! दोनों राज्यों की सीमा क्षेत्र फेडिजपुल, स्नैल व मीनस में चैकिंग कड़ी कर दी गई है एवं आने जाने-वाले वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है ! यही नहीं एक-दूसरे राज्य की सीमा में आने-जाने वाले पैदल राहगीरों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App