हर हाल में करें वोट

By: Mar 29th, 2019 12:10 am

नेरवा—आपकी सूझबूझ से डाला गया एक मत ही देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में अच्छे या बुरे लोगों के हाथ में सत्ता सौंपने में भागीदारी निभाता है। अतः अपने विवेक का सही इस्तेमाल करते हुए मतदान अवश्य करें व लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सशक्त भागीदारी अवश्य निभाएं। लोकतंत्र रूपी अनुष्ठान में आपका एक मत पूर्णाहुति साबित होगा व इसका पुण्य भी देश की प्रगति के रूप में अवश्य ही मिलेगा। यह बात नोडल अफसर स्वीप उपमंडल चौपाल सुरेंद्र भीमटा ने नेरवा में आयोजित एक मतदाता शिविर की अध्यक्षता करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश निर्वाचन विभाग द्वारा पंचायत घर नेरवा में नोडल अधिकारी स्वीप सुरेंद्र भीमटा की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इसमें शहीद श्याम सिंह राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा, जाखू पब्लिक स्कूल नेरवा, हिमाद्री पब्लक स्कूल, सडी पब्लिक स्कूल, नेरवा पब्लिक स्कूल के सभी छात्रों व अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर नेरवा के इन सभी स्कूलों के हजारों छात्रों ने वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सिंगल एक्ट प्ले व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने नेरवा थाना से लेकर महामाया डुंडी मंदिर तक रैली निकली। इस दौरान नारों और बैनरों के माधयम से यह समझाने का प्रयास किया गया कि व्यक्ति का एक वोट ही अच्छे या बुरे लोगों को सत्ता सौंपने में अहम भागीदारी निभाता है। लिहाजा अपने मत का प्रयोग अवश्य करें एवं अपने विवेक से अच्छे लोगों को सत्ता सौंपने में अपनी भागीदारी अवशय निभाएं। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में जाखू पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते हुए पहला स्थान झटका जबकि भाषण प्रतियोगिता में हिमाद्री पब्लिक स्कूल नेरवा ने पहला स्थान व जाखू पब्लिक स्कूल ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर उपमंडल चौपाल के सभी लाइजन अधिकारी स्वीप, बीएलओ, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App