हिमाचल में खुलेंगी 100 ट्राउट यूनिट

By: Mar 4th, 2019 12:01 am

कॉर्प मछली उत्पादन के लिए दस हेक्टेयर में बनेंगे तालाब

शिमला – प्रदेश में इस साल सौ ट्राउट यूनिट्स खुलेंगी। प्रदेश सरकार ने इस वित्त वर्ष के दौरान 100 अतिरिक्त ट्राउट कृषि इकाइयों के निर्माण का निर्णय लिया है। इसके अलावा कॉर्प मछली के उत्पादन के लिए 10 हेक्टेयर में तालाबों का निर्माण भी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस निर्णय से लगभग 550 और लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। राज्य मत्स्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्पादन बढ़ाने के लिए मछुआरों की ट्राउट बीज की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने निजी क्षेत्र के सहयोग से दो ट्राउट हैचरी स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। राज्य सरकार निजी क्षेत्र की साझेदारी में कुल्लू जिले में एक स्मोक्ड ट्राउट और फिलेट टीनबंदी केंद्र भी स्थापित करेगी। उचित विपणन सहायता सुनिश्चित करने के लिए कांगड़ा, चंबा और शिमला जिले में एक-एक रिटेल आउटलेट निजी क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे। कुछ वर्षों के दौरान मछली उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष कुल 11413.99 लाख रुपए मूल्य की 9302.44 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन निजी और मत्स्य पालन विभागीय के फार्मा में किया गया। इस अवधि के दौरान 546.31 लाख कार्प बीज और 15.118 लाख ट्राउट बीज का उत्पादन निजी और विभागीय फार्म में किया गया।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में किसान

राज्य के 12 हजार 650 किसानों और मछुआरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत शामिल किया गया है। राज्य में एक्वाकल्चर उत्पादकता को बढ़ाने के लिए विभागीय कार्प फार्मों में रीक्रिएक्शन एक्वाकल्चर सिस्टम की स्थापना की जा रही है। राज्य के जलाशय से मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए बैरकपुर और कोलकाता द्वारा एक वैज्ञानिक अध्ययन किया जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App