हेल्दी बेबी प्रतियोगिता में रमन प्रथम

By: Mar 2nd, 2019 12:01 am

पिंजौर। रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिंजौर खंड विकास कार्यालय में आयोजित साफ नीयत सही विकास प्रदर्शनी में दूसरे दिन संबोधित करते हुए पिंजौर पंचायत समिति के चेयरमैन भवनदीप सिंह ने कहा कि गांव के विकास के लिए सरपंचों व पंचों को सभी विकास योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी एक ऐसी अनूठी प्रदर्शनी है, जिसमें सभी विकास योजनाओं की झलक मिलती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस प्रदर्शनी से इन योजनाओं की पूरी जानकारी लें व लाभ उठाएं। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय पिंजौर के सहयोग से महिला एवं बाल विकास को बढ़ावा देने के लिए एक हेल्दी बेबी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में रमन पुत्री निर्मला प्रथम, भारत नगर की धृति पुत्री शालू द्वितीय तथा कालका की अनन्या पुत्री ऋतु चौहान तृतीय स्थान की विजेता रही।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App