23 सेवाओं पर खर्च पुराने नोटों का आंकड़ा नहीं

By: Mar 11th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली  – भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि नोटबंदी के दौरान पेट्रोल पंप, रेलवे टिकट और बिजली पानी आदि के बिलों के भुगतान में लोगों द्वारा इस्तेमाल किए गए 500 और 1000 रुपए पुराने नोटों का उसके पास कोई आंकड़ा नहीं है। माना जा रहा है कि ऐसे भुगतानों के जरिए ऐसे नोट अच्छी खासी संख्या में फिर से बैंकों में वापस आ गए थे। आरबीआई ने सूचना के अधिकार  के तहत मांगी गई एक जानकारी के जवाब में यह बात कही। बता दें कि आठ नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने तबचलन में मौजूद 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने का अप्रत्याशित निर्णय किया गया था। लोगों की सहूलियत के लिए सरकार ने 23 सेवाओं के बिलों का भुगतान कुछ समय के लिए ऐसे पुराने नोट के जरिए करने की छूट दे रखी थी। रिजर्व बैंक ने कहा, बिलों के भुगताने के लिए इस्तेमाल किए गए पुराने नोटों के संबंध में हमारे पास जानकारी उपलब्ध नहीं है। आरबीआई ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि 500 और 1000 रुपए के 99.3 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App