80 प्रतिशत नौनिहालों ने पी दो बूद जिंदगी की

By: Mar 11th, 2019 12:07 am

शिमला -शिमला के जाखू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से शिक्षा विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा रविवार को शिशुओं को पोलियो ड्राप्स पिलाकर जि़ला स्तरीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ किया गया। जि़ला स्तरीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत शिमला जिला में रविवार को शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के 68969 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्य के लिए शिला जिला में 711 बूथ स्थापित किए गए। इस अभियान के तहत शिमला जिले में लगभग 80 प्रतिशन नौनिहालों ने पी पोलियो ड्राप्स। शिमला में सुरेश भारद्वाज ने बताया कि जिला में चिन्हित आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिए बस अड्डोंए रेलवे स्टेशनों सहित पुलिस बैरियर इत्यादि पर 21 ट्रांसिट बूथ भी स्थापित किए गए हैं। जिला में 15 सचल टीमें भी बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिए तैनात की गई हैं। इस कार्य के लिए 1422 टीमें तैनात की गई हैं। कुल 2824 टीम सदस्य तैनात किए गए। उन्होंने कहा कि जि़ला स्तरीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अन्तर्गत शिमला शहरी क्षेत्र में 5689 बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाए जाने का ट्रारगेट रखा गया। इस कार्य के लिए शिमला शहरी क्षेत्र में 41 बूथए 05 ट्रासिंट बूथ स्थापित किए गए हैं वहीं 3 मोबाईल टीमें भी कार्यरत रही। सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा कि देश के सुरक्षित एवं उज्जवल भविष्य के लिए युवा शक्ति का स्वस्थ रहना आवश्यक है। इसके लिए यह ज़रूरी है कि बच्चों के लिए कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न प्रतिरक्षण अभियान सफ लतापूर्वक पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफ ल बनाना हम सबका सामूहिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहां कि यह सुनिश्चित करना होगा कि देश व प्रदेश में पोलियो का कोई भी मामला न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App