आलोचकों की परवाह नहीं, सकारात्मक खेल पर ध्यान: धवन

By: Mar 11th, 2019 5:30 pm

आलोचकों की परवाह नहीं, सकारात्मक खेल पर ध्यान: धवन

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने लगातार फ्लॉप शो के बाद आखिरकार वापसी करते हुये मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह अालोचकों के बजाय सकारात्मक रहकर खेलने पर ध्यान देते हैं। धवन ने रविवार को मोहाली में खेले गये चौथे वनडे में 143 रन की शतकीय पारी खेली जो उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है। हालांकि टीम इसके बावजूद चार विकेट से मैच गंवा बैठी। धवन का यह व्यक्तिगत प्रदर्शन हालांकि उनके लिये महत्वपूर्ण है क्योंकि वह लगातार बल्ले से निराश कर रहे थे और 17 वनडे मैचों के बाद जाकर उन्होंने शतक बनाया है।सलामी बल्लेबाज़ ने अपनी पारी के बाद कहा,“ मैं जब दुखी होता हूं तो शांत रहता हूं और तभी अपना सर्वश्रेष्ठ कर पाता हूं। मेरा ध्यान हमेशा सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलने पर लगा रहता है और मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि मेरे आलोचक क्या लिख रहे हैं या मेरे बारे में क्या कह रहे हैं।”भारत के ओपनिंग क्रम में धवन का पिछला निराशाजनक प्रदर्शन टीम इंडिया के लिये भी सिररर्द बना हुआ था जिसे मई में इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप के लिये अपने सर्वश्रेष्ठ संयोजन की तलाश है। उन्होंने कहा,“ मैं जब निराश होता हूं तब भी मैं जल्द आगे बढ़ जाता हूं। मैं नहीं जानता कि लोग क्या लिख रहे हैं। मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं सकारात्मक मानसिकता के साथ आगे बढ़ता रहूं।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App