अंडर-19 क्रिकेट कैंप को 26 सिलेक्ट

By: Apr 15th, 2019 12:10 am

टीम में जगह पाने को इंदिरा स्टेडियम में 50 खिलाडि़यों ने बहाया पसीना

ऊना—इंदिरा स्टेडियम ऊना में अंडर-19 टीम में जगह पाने के लिए खिलाडि़यों ने कड़ी मेहनत की। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रविवार को अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जिला ऊना की टीम के गठन के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 50 खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता 30 अप्रैल से शुरू होगी। ऊना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन पुरी ने बताया कि 30 अप्रैल से शुरू होने वाली प्रतियोगिता के लिए रविवार को लिए ट्रायल में 50 खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इनमें से करीब 26 खिलाडि़यों को कैंप के लिए चुना गया है। कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को टीम में स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चयनित खिलाडि़यों के लिए 20 से 28 अप्रैल तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। नौ दिवसीय इस कैंप में विशेषज्ञ कोच खिलाडि़यों को खेल की बारीकियों से अवगत करवाएंगे। उधर, ट्रायल के दौरान पूर्ब राज सिंह, अमनप्रीत, राघव आंगरा, रूसील डढवाल, हनी, सौर्या कुमार, अतुल जसवाल, दीप सिंह (विकेटकीपर), आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक, अंकित ठाकुर का बतौर बल्लेबाज चयन किया गया है। वहीं, रोहन, बलविंद्र सिंह, वंश शर्मा, आयुष संदल, अक्षय कुमार, अर्जुन शर्मा, दीपक कुमार, ऋतक पूरी को मीडियम गेंदबाज व आर्यन राय, अंशुल धीमान, शुभम शर्मा, आर्यन शर्मा, रणधीर सिंह, विजय कुमार को बतौर स्पिनर गेंदबाज चयनित किया गया। सभी चयनित खिलाड़ी कैंप के लिए निर्धारित तिथि को रिपोर्ट करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App