अंतरिक्ष में ही नष्ट हो जाएगा मलबा

By: Apr 6th, 2019 12:01 am

वाशिंगटन -अमरीकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि उसके आकलन के मुताबिक भारत के एंटी-सेटेलाइट मिसाइल टेस्ट से अंतरिक्ष में जो मलबा तैयार हुआ है, वह आखिरकार वातावरण में ही जलकर नष्ट हो जाएगा। बता दें कि अमरीरकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारत के मिशन शक्ति पर चिंता जताते हुए, उसे भयानक और उससे पैदा हुए मलबे को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए खतरा बताया था। बता दें कि भारत ने 27 मार्च को धरती की निचली कक्षा में करीब 300 किलोमीटर की ऊंचाई पर अपने एक लाइव सेटेलाइट को एंटी-सेटेलाइट मिसाइल से मार गिराने का सफल परीक्षण किया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App